Friday 7 January 2011

मेडिकल जांच में शीलू बालिग ! सुनवाई आज

dainik jagaran- January 7, Friday , 2011
मेडिकल जांच में शीलू बालिग ! सुनवाई आज
बांदा, जागरण टीम : गुरुवार को हुए मेडिकल परीक्षण में शीलू को बालिग पाया गया। इसी परीक्षण के आधार पर उसका आयु प्रमाणपत्र शुक्रवार को मंुसिफ कोर्ट अतर्रा में सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे की आगे की रूपरेखा तय होगी। हालांकि परीक्षण टीम के चिकित्सकों ने अधिकृत रूप से जानकारी देने से इंकार किया। नरैनी विधायक के घर चोरी में गिरफ्तारी के बाद जेल में निरुद्ध शीलू को गुरुवार सुबह पुलिस की बंद जीप में बैठाकर सीएमओ कार्यालय ले जाया गया। यहां लिखा-पढ़ी के बाद शीलू को जिला अस्पताल में एक्सरे विभाग लाया गया, जहां रेडियालॉजिस्ट डॉ. अरुण नीखरा व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. टीआर सरसैय्या ने उसके हाथ, कमर व घुटनों के एक्सरे कराये। इस दौरान दंत चिकित्सक द्वारा दांतों का परीक्षण किया गया, जिससे शीलू के बालिग या नाबालिग होने की पुष्टि हो सके। महिला चिकित्सालय पहुंचने पर शीलू का चार सदस्यीय टीम ने मेडिकल परीक्षण किया। जिसमें फिजीशियन डॉ. करन राजपूत के अलावा महिला सीएमएस विमला शर्मा, भावना शर्मा, अरुण प्रकाश शर्मा शामिल थे। यहां शीलू का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया। इसके बाद शीलू को मंडल कारागार भेज दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमपी सिंह सहित डॉ.अरुण नीखरा व डॉ.सरसैय्या की तीन सदस्यीय टीम शीलू का आयु प्रमाणपत्र जारी करेगी। स्वास्थ्य विभाग के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, शीलू को बालिग बताया जा रहा है। शीलू के मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं ने मेडिकल पैनल का विरोध किया। उन्होंने आशंका जतायी कि मेडिकल जांच के दौरान शीलू के कौंसिल की नामौजूदगी से हेरफेर की आशंका है। इधर, शीलू ने अपने कथित प्रेमी रज्जू के खिलाफ भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने अधिवक्ताओं से कहा है। शीलू के भाई संतू ने सीबीसीआइडी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार की है।

No comments:

Post a Comment